Surprise Me!

Punjab Flood: बाढ़ से कराह रहे पंजाब जाएंगे PM Modi, यहां है दौरे की पूरी डिटेल | वनइंडिया हिंदी

2025-09-07 13 Dailymotion

Punjab Flood: पंजाब इस समय दशकों में अपनी सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं (Punjab Flood Update) में से एक का सामना कर रहा है। चारों ओर पानी-पानी नजर आ रहा है. इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है, जबकि 1.75 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है और 23 जिलों के करीब 2000 गांव बाढ़ के पानी में पूरी तरह से डूब चुके हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Punjab Visit) बाढ़ से कराह रहे पंजाब का दौरा करने वाले हैं.

#punjab #floods #pmmodi #bhagwantmann #rekhagupta #Redalert #imdRain

~HT.410~PR.89~